Wednesday, February 24, 2016

एक दिन के लिए बनेंगे चेयरमैन संदीप शर्मा !
आदर्श नगर पंचायत-खड्डा में सिलाई का कार्य करने वाले ग्रामीण परिवेश व अभावग्रस्त जीवनयापन के श्री विनोद शर्मा ने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया, अपने बेटे संदीप शर्मा को नगर के स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रवेश दिलाया,
योग्य गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन में संदीप अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए जोरदार परिश्रम कर रहा है, लेकिन धन के अभाव में परेशानी भी होती रही, इसी बीच"अमर उजाला फाउंडेशन"द्वारा अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना में प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें आर्थिक सहयोग करने की योजना का शुभारंभ किया गया, इस योजना ने संदीप को राह दिखाई,
संदीप ने इस योजना में आवेदन किया, जिलास्तर, मण्डलस्तर, प्रदेशस्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए राष्ट्रीयस्तर तक पहुँच कर देश के कुल 36 चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में अपना नाम दर्ज कराया,
संदीप की इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुभकामनाएं दीं, मानव संसाधन मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने 50,000 रुपये का चेक प्रदान कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,
संदीप की इस उपलब्धि से पूरा नगर गौरवान्वित है, और नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा तुलस्यान ने संदीप की इस उपलब्धि का सम्मान अनोखे ढंग से करते हुए आगामी 1 मार्च 2016 को कार्यालय अवधि के लिए अपने प्रशासनिक अधिकार प्रदत्त कर अध्यक्ष बनाने का निर्णय पारित किया है,
संदीप की उपलब्धि से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थी भी जागृत हुए हैं,
संदीप ने यह सिद्ध कर दिया कि अभाव में भी प्रयास और परिश्रम से अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं,

No comments:

Post a Comment